महारल में खुले में बिछा दीं पानी की पाइपें

By: Apr 20th, 2021 12:10 am

लोगों ने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, लीकेज से बेकार बह रहा पानी

निजी संवददाता—बड़सर
उपमंडल बड़सर के कई इलाकों में आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली लोगों की समझ से परे हो चली है। विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई जाने वाली पाइपें कई स्थानों पर खुले में बिछाई गई है। इन पाइपों से कई स्थानों पर खुले में पेयजल व्यर्थ बहता रहता है लेकिन संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के ध्यान में मामला लाए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। बताते चलें कि पेयजल पाइपलाइन नियमों के मुताबिक जमीन से एक से डेढ़ फीट नीचे दबाई जानी चाहिए। लेकिन बिझड़ी, महारल व अन्य कई आसपास के इलाकों में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पाइपें खुले में बिछा दी गई हैं। सड़क किनारे बिछी इन पाइपों के कारण एक तरफ जहां हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है वहीं दूसरी तरफ़ पाइपें टूटकर पेयजल बर्बादी का कारण बन रही हैं।

ऐसे में लोगों का सवाल है कि बूंद बूंद बचाने की नसीहत देने वाला जल शक्ति विभाग आखिर क्यों इस समस्या के समाधान बारे गंभीर नहीं दिखाई देता है। ताजा मामला महारल का है। जहां पिछले कई दिनों से टूटी पाइप से पानी व्यर्थ बह रहा है। इलाके में पेयजल किल्लत के बावजूद इसकी बर्बादी लोगों को रास नहीं आ रही है। ऐसे में लोगों ने विभागीय अधिकारियों से पेयजल बर्बादी को रोकने व पाइपों के उचित रखरखाव की अपील की है। इसके अलावा बिझड़ी के पास के गांव पट्टा नाथू के लोग चार दिनों से पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने विभाग से समस्या के निजात की शीघ्र मांग की है। इस संदर्भ में कनिष्ठ अभियंता अनिल धीमान का कहना है कि आपके माध्यम से समस्या बारे पता चला है। शीघ्र ही समाधान के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिजली सप्लाई बाधित रहने से जल स्रोतों से पानी लिफ्ट नहीं हो पाया था इसलिए पेयजल समस्या आ रही है । इसे भी शीघ्र दूर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App