मौसम की मार…बारिश से गेहूं गई,किसान लाचार

By: Apr 19th, 2021 12:21 am

करियाड़ा, मूहल, नैहरनपुखर, गरली, रक्कड़ और डाडासीबा के किसानों की मेहनत फिरा पानी, अब दाने-दाने के लाले

स्टाफ रिपोर्टर – गरली
उपमंडल देहरा के अंतर्गत गांव करियाड़ा, मूहल, नैहरनपुखर, गरली, रक्कड़ व डाडासीबा आदि इलाकों में शुक्रवार रात व शनिवार को दिनभर अचानक हुई बेमौसमी बरसात ने खेतों में काटी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है। लिहाजा खेतों में बिछी गेहूं पर गिरी बारिश ने किसानों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। वहीं किसानों की साल भर की कड़ी मेहनत और खेतों में पसीना बहाने के बाद अब रोटी के लिए गेहूं के दाने बटोरने का समय आया था कि आसमान से आफत बनकर बेईमान मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है और किसानों के चेहरों में मायूसी और फसल की तबाही के कारण आंखों से आंसू छलका दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App