सार्वजनिक शौचालयों का काम शुरू

By: Apr 9th, 2021 12:45 am

निजी संवाददाता-नौहराधार
मां भंगायनी मंदिर सेवा समिति ने हरिपुरधार में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। शौचालयों का निर्माण कार्य दो महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा। समिति हरिपुरधार में पांच महिला शौचालयों व दो पुरुष शौचालयों का निर्माण करवा रही है। समिति ने करीब दो वर्ष पहले इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया था मगर कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष लॉकडाउन लगने से निर्माण कार्य बंद हो गया था। बंद पड़े कार्य को समिति ने एक बार फिर शुरू कर दिया है। शौचालय का निर्माण मेन बाजार से करीब 100 मीटर दूर शिलाई रोड पर किया जा रहा है। सार्वजनिक शौचालय में यूरिनल व्यवस्था के अलावा तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। हरिपुरधार तीन विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र बिंदु है। यहां से दो किलोमीटर दूर भंगायनी माता का मंदिर होने के कारण रोजाना यहां पर सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है।

बाजार में अभी तक एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। यूं तो यहां पर आने वाले सभी लोगों को शौचालय न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मगर महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आज तक न तो सरकार हरिपुरधार में शौचालय का निर्माण करवा पाई और न ही पंचायत कुछ कर पाई। सरकार व प्रशासन के पूरी तरह विफल होने के बाद मंदिर समिति में लोगों की सबसे बड़ी इस समस्या को हल करने का बीड़ा उठाया। समिति के इस कार्य की क्षेत्र के लोग जमकर सराहना कर रहे हंै। मंदिर सेवा समिति के संयोंजक बलबीर ठाकुर ने बताया कि हरिपुरधार में सार्वजनिक शौचालय न होने से यहां रोजाना आने वाले सैकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों निर्माण कार्य जोरों पर है। दो महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App