परौर पहुंचे परमार… कोरोना से लडऩे की तैयारियां परखीं

By: May 16th, 2021 12:23 am

राधा स्वामी परिसर में अस्पताल के काम का लिया जायजा

दिव्य हिमाचल टीम। पालमपुर
विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शानिवार राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर में निर्माणाधीन मेक शिफ्ट अस्पताल के कार्य का निरक्षण किया और यहां उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। परमार ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार और समाज के लिए चुनौती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संक्रमण को बढ़ते मामलों को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग परौर में अच्छे स्थान की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं के मध्यनजर यहां मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने के आदेश प्रशासन को दिए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासनए लोक निर्माण और स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से युद्ध स्तर पर मेक शिफ्ट अस्पताल के निर्माण में जूटे हुए हैं।

उन्होंने निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों के उपचार के लिये निर्माणधीन मेक शिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी और जरूरत के अनुसार एक हजार बिस्तरों तक बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में संक्रमित लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर और आयुष्मान योजना में भी कोरोना संक्रमितों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App