बाजार में घूमते मिले कोरोना मरीज

By: May 11th, 2021 12:12 am

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा प्रशासन; चेतावनी देकर छोड़े, शहर में हड़कंप

कार्यालय संवाददाता—नादौन
सोमवार को उस समय शहर में हड़कंप मच गया जब कड़ी बंदिशों के बावजूद भी इक्का-दुक्का कोरोना पॉजिटिव लोगों को स्थानीय मार्केट में घूमते देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी। प्रशासन ने मौका पर पहुंचकर ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि इन कोरोना पॉजिटिव लोगों का मास्क लगाने के कारण आम व्यक्ति के लिए पहचान पाना मुश्किल होता है। जब ऐसे लोग पकड़े जा रहे हैं, तो सामान आदि खरीदने का बहाना बनाने लगते हैं। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में संक्रमण अधिक फैल सकता है और सरकार के प्रयास धरे के धरे रह सकते हैं।

क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों का घरों में इलाज चल रहा है, परंतु ऐसे परिवार सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम की अवहेलना करते देखे जा रहे हैं। निकटवर्ती मानपुल क्षेत्र के आसपास भी गांवों में कोरोना पॉजिटिव लोगों के सरेआम घूमने की सूचनाएं मिल रही हैं। इस क्षेत्र में भी कई बुजुर्गों तथा महिलाओं का इलाज घरों पर ही चल रहा है, परंतु सोमवार को ऐसे परिवारों की दुकानें खुली देखकर लोगों में भय का वातावरण बन गया। जानकारी के अनुसार ऐसी दुकान आवश्यक वस्तुओं के अंतर्गत भी नहीं आती हैं। पिछले दिनों एसडीएम विजय धीमान ने बाजार में पहुंचकर कोरोना संक्रमित परिवारों की दुकानों को बंद करवाया था, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की थी। लोगों की मांग है कि प्रशासन को इस ओर कड़े कदम उठाने चाहिए। वहीं एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि क्षेत्र भर के सभी जनप्रतिनिधियों को आदेश दिए गए हैं कि वह इस पर पैनी नजर रखें, अगर फिर भी ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो उसपर कफ्र्यू की धाराओं तथा संक्रमण फैलाने के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना को हराने के लिए जनहित में ऐसे लोगों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि कोरोना पर लगाम कसने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाया जा सके। शनिवार तथा रविवार को पूर्ण बंद रहने के बाद सोमवार से आठ से 11 बजे तक खुली आवश्यक वस्तुओं की दुकान पर सामान खरीद कर आम जनमानस ने राहत की सांस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App