मंडी में 560 नए कोरोना मामले

By: May 8th, 2021 12:21 am

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
जिले में कोरोना लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 560 नए मामले आए हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज में गुरुवार रात नौ संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें करसोग उपमंडल कुठेल की 20 वर्षीय युवती भी शामिल है। उसे उपचार के लिए रात को ही मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। बल्ह हलके के गलमा के रहने वाले 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के कोटलू गांव की 76 व टौणी देवी तहसील के समीरपुर की 53 साल की महिला की मौत हुई है। सुंदरनगर उपमंडल के नालग गांव की एक 42 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। महिला को गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर स्वजन उसे नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ले गए थे।

वहां से उसे नेरचौक मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया था। जांच में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। सरकाघाट उपमंडल के कुनकर गांव की 52 वर्षीय महिला भी कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई है। बल्ह के रत्ती की 47 वर्षीय महिला की मौत हुई है। करसोग उपमंडल की 77 वर्षीय महिला की मेडिकल कालेज में पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी ने कहा कि जिले में शुक्रवार को कोरोना के 560 नए मामले आए हैं। मंडी व हमीरपुर के नौ लोगों की मौत हुई है। वहीं उन्होंने सभी लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम नियमों के पालन से इस बीमारी को हरा सकते हैं। उन्होंने लोगों से पौष्टिक आहार लेने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार से हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App