लॉकडाउन में ओलंपिक क्वालिफाइंग की तैयारी

By: May 12th, 2021 12:02 am

धावक हरमिलन बैंस को सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में अभ्यास की अनुमति

टीम— धर्मशाला/ज्वालामुखी/बैजनाथ    

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में धाक जमा चुकी धावक हरमिलन बैंस के सपनों को सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला नई उड़ान देगा। कोरोना कर्फ्यू तथा लॉकडाउन में भी सरकार तथा प्रशासन ने इस धावक को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में सप्ताह में छह घंटे की अनुमति अभ्यास के लिए प्रदान की है। इसके लिए धावक हरमिलन बैंस ने राज्यसभा सांसद इंदुगोस्वामी, जिला प्रशासन तथा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभ्यास के लिए सिंथेटिक ट्रैक की अनुमति मिलने से अब वह बेहतर तरीके से अपने दौड़ के रिकार्ड को सुधार सकती हैं। साई होस्टल धर्मशाला की छात्रा रह चुकी धावक हरमिलन बैंस ने कहा कि 2021 ओलंपिक क्वालिफाइंग मुकाबले की तैयारी कर रही हैं तथा इससे पहले 25 से 29 जून तक आयोजित होने वाली इंटर स्टेट क्वॉलिफाइंग मीट में भी भाग लेंगी।

बता दें कि हरमिलन बैंस होशियारपुर की रहने वाली हैं व पिछले तीन से राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हरमिलन बैंस ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में कई खिताब अपने नाम किए हैं।  जूनियर वर्ग में एशियन रैकिंग में पहला तथा वर्ल्ड रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल है। हरमिलन बैंस ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सिंथेटिक ट्रैक बंद किया गया था। इसके चलते उन्हें अभ्यास के लिए कठिनाई आ रही थी। उन्होंने इस बारे में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से संपर्क करके जिला प्रशासन से सिंथेटिक ट्रैक के लिखित तौर पर अनुमति मांगी गई। इस पर उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जिला खेल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App