काजा में कोरोना के 14 नए मामले

By: May 16th, 2021 12:20 am

काजा । काजा उपमंडल में शनिवार को 82 सैंपल लिए गए है। सारे सैंपल आरएटी में किए गए हैं। इन सभी लिए गए 82 सैंपलों में से कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोविड टेस्टिंग सैंटर काजा में 30 सैंपल लिए गए, जिनमें से सात पॉजिटिव आए। इसके साथ ही पीएचसी सगनम में सात सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से दो पॉजिटिव आए हैं।

पीएचसी ताबो में 45 टेस्ट लिए गए हंैं, जिनमें से पांच पॉजिटिव आए हैं। काजा में पांच मजदूर कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं दो मजदूर सगनम में करोना संक्रमित हुए हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही उपचार शुरू कर दिया गया है। बीएमओ काजा डा. तेंजिन नोरबू ने बताया कि काजा उपमंडल में एक्टिव केसों की संख्या 38 पहुंच गई है। काजा में अभी तक 686 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 645 संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि तीन मौत दर्ज हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App