अब तक 16 हजार ने दी कोरोना को मात

By: May 14th, 2021 12:12 am

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने किया खुलासा, जिला में अभी 4213 एक्टिव केस

कार्यालय संवाददाता-मंडी
मंडी जिला में अब तक 16 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे कोरोना काल में जि़ला में अब तक कुल 20 हज़ार 558 मामले आए हैं, जिनमें से 16 हज़ार 101 लोग कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुए हैं। जि़ला में अभी 4213 एक्टिव मामले हैं। इनमें से भी चार हज़ार से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों के अनुरूप मंडी जि़ला में कोविड अस्पतालों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा और देखभाल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि मंडी जि़ला में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचैक अस्पताल के अलावा तीन डैडिकेटिड जिला कोविड अस्पताल – बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर, मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र सुंदरनगर और सिविल अस्पताल रत्ती हैं। यहां कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार की बेहतरीन व्यवस्था है। इसके अलावा जो लोग होम आइसोलेशन में हैं। उनके स्वास्थ्य की भी निरंतर निगरानी और फॉलोअप की अच्छी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित रोगियों के घर जाकर,उनसे मिलकर उनकी स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही, ज़रूरी परामर्श भी दे रहे हैं। गौर रहे कि मंडी जिला में अब तक 16 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। लोगों से अपील है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें। हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App