162 पद; 86 पास, 76 रह गए खाली

By: May 21st, 2021 12:03 am

कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड-टू का फाइनल रिजल्ट

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड-टू का फाइनल रिजल्ट जरूर घोषित कर दिया है, लेकिन कमीशन को 76 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में कमीशन को अब नई भर्ती के तहत ही शेष बचे पदों को भरना होगा।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड-टू (पोस्ट कोड 776) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कमीशन सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 162 पदों को भरने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 212 अभ्यर्थियों को 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 12 और 15 मार्च 2021 को बुलाया गया था। इनमें से 86 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं, जबकि 76 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं। इनमें सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 13, डब्ल्यूएफएफ के दो, ओबीसी सामान्य वर्ग के 19, बीपीएल के पांच, एससी सामान्य के 24, बीपीएल के पांच, डब्ल्यूएफएफ का एक और एसटी के सामान्य वर्ग के पांच व बीपीएल के दो पद रिक्त रह गए हैं।

पोस्ट कोड 776 के उत्तीर्ण 86 अभ्यर्थियों के रोल नंबर

776000047, 776000051, 776000091, 776000155, 776000194, 776000201, 776000288, 776000313, 776000356, 776000357, 776000365, 776000406, 776000409, 776000418, 776000443, 776000448, 776000464, 776000473, 776000477, 776000523, 776000529, 776000545, 776000566, 776000571, 776000621, 776000640, 776000670, 776000676, 776000697, 776000723, 776000743, 776000747, 776000758, 776000776, 776000799, 776000830, 776000842, 776000868, 776000871, 776000874, 776000896, 776000927, 776000986, 776000987, 776000990, 776000991, 776000993, 776000998, 776000999, 776001012, 776001024, 776001030, 776001039, 776001046, 776001049, 776001052, 776001066, 776001067, 776001069, 776001072, 776001075, 776001083, 776001085, 776001097, 776001114, 776001119, 776001121, 776001127, 776001132, 776001138, 776001142, 776001148, 776001152, 776001156, 776001165, 776001169, 776001186, 776001191, 776001237, 776001254, 776001263, 776001273, 776001274, 776001302, 776001307, 776001309


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App