सिरमौर में 227 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

By: May 14th, 2021 12:22 am

24 घंटे में जिला में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मौत, 541 नए मामले
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिला में भले ही चौबीस घंटे के भीतर 227 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है, परंतु इस दौरान जिला में नौ लोगों की बीते चौबीस घंटे के भीतर दुखद मौत हुई है। इसके अलावा जिला में बीते चौबीस घंटे में गत एक वर्ष के चौबीस घंटे के भीतर अब तक के सबसे अधिक 541 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। ऐसे में जिला सिरमौर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जिला के लोग चिंता में हैं। जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिला में बुधवार को कोविड-19 की जांच को लेकर 1293 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से बुधवार रात को जो मीडिया जानकारी सांझा की गई थी उनमें कोरोना पॉजिटिव के 519 मामले सामने आए थे तथा 227 लोगों ने कोरोना को मात दी थी।

जिला में जिन नौ लोगों की कोरोना से बीते चौबीस घंटे में मौत हुई है उनमें गुरुवार को नाहन शहर के 81 वर्षीय शिक्षाविद सुरेश रतन के अलावा पांवटा साहिब टौंरू भेला के 39 वर्षीय व्यक्ति के अलावा भंगानी की 73 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जबकि पांवटा साहिब के बातामंडी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कालेज नाहन, पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-8 के 65 वर्षीय व्यक्ति की मोहाली के एक निजी अस्पताल में, 78 वर्षीय अन्य व्यक्ति की साईं अस्पताल नाहन में, पांवटा साहिब के राजपुरा की एक महिला की मेडिकल कालेज नाहन व राजपुर के ही 45 वर्षीय व्यक्ति की डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन व राजगढ़ के 85 वर्षीय वृद्ध की मेडिकल कालेज नाहन में कोरोना से मृत्यु हुई है। उधर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि जिला सिरमौर में कोरोना का संक्रमण जिस प्रकार तेजी से बढ़ रहा है उससे लोगों को स्तर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले 3151 हो चुके हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में 227 लोगों ने चौबीस घंटे के भीतर कोरोना को मात दी है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना कफ्र्यू लागू है ऐसे में तमाम लोग कोरोना एसओपी का पालन करें तथा प्रशासन व सरकार को अपना सहयोग प्रदान करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App