आईजीएमसी में 270 कोविड बेड

By: May 5th, 2021 12:55 am

242 मरीजों का अस्पताल में ऑक्सीजन पर चल रहा इलाज; आठ रोगी वेंटिलेटर पर हैं गंभीर

प्रतिमा चौहान-शिमला
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोविड मरीजों के लिए 270 बेड रखे गए हैं। अस्पताल ने 40 नए बेड की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई है। हालांकि जिस तरह से आईजीएमसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उससे यह तो साफ है कि 270 बेड की संख्या आईजीएमसी के लिए काफी नहीं है। दरअसल आईजीएमसी राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है। ऐसे में इस अस्पताल में रोजाना गंभीर हालत में कोरोना मरीजों को लाया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की माने तो अस्पताल में रोजाना 35 नए मरीज रोज एडमिट हो रहे है। आईजीएमसी के वर्तमान स्थिति की बात करें, तो अभी 242 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। यह सभी मरीज ऑक्सीजन पर है और सांस लेने में इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही आईजीएमसी में ही आठ मरीज वेंटिलेटर पर है, जिनकी हालत काफी गंभीर है। फिलहाल अच्छी खबर यह है कि आईजीएमसी में धीरे-धीरे सरकार बेड क्षमता को बढ़ा रही है। हालांकि आइजीमएसी में जिस तरह से रोजाना कोरोना मरीज आ रहे हैं, उससे आने वाले समय में बेड कम पड़ सकते है।

यही वजह है कि आइजीएमसी प्रशासन की अब नींद उड़ गई है। हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से भी मरीज उपचार के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। उतराखंड, दिल्ली व चंडीगढ़ से भी मरीजों का उपचार प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में चल रहा है। हिमाचल में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार फ्री में किया जा रहा है। ऐसे में हिमाचल में रहने वाले लोग अपने रिश्तेदारों को बाहर से हिमाचल बुलाकर यहीं पर उपचार करवा रहे हैं। आने वाले समय में यहां पर स्थानीय लोगों के लिए बिस्तरों की कमी हो जाएगी, जिससे उपचार में भी दिक्कत आएगी। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि यहां किसी भी मरीज को उपचार देने से मना नहीं किया जा सकता। ऐसे में यहां पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि आइजीएमसी समेत बिस्तर भी अब धीरे-धीरे हिमाचल के अस्पतालों में फुल होना शुरू हो गए हैं। बहरहाल जहां अन्य राज्य और राज्यों के मरीजों का उपचार करने से मना कर रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में वहीं के लोगों को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं। हिमाचल में अन्य राज्यों के मरीजों का भी उपचार हो रहा है। आइजीएमसी में करीब पांच से छह मरीज ऐसे हैं उपचाराधीन है, जो कि अन्य राज्यों से हैं। इसके साथ ही बाकि मरीज हिमाचल के ही है, जो कि कोविड से आइजीएमसी में जूझ रहे है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App