मंडी जिला में 386 नए कोरोना पॉजिटिव

By: May 14th, 2021 12:22 am

जोगिंद्रनगर हलके में 80, सुंदरनगर में 29 व धर्मपुर उपमंडल में 23 लोग संक्रमित

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
मंडी जिला में कोरोना संक्रमण लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। नेरचौक मेडिकल कालेज मेंं 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई। नागरिक अस्पताल सुंदरनगर की एक महिला चिकित्सक, वन प्रशिक्षण संस्थान के दो कर्मियोंए, बीएसएल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में तैनात तीन जवानों व आईआईटी मंडी के एक प्रशिक्षु समेत 386 लोग संक्रमित पाए गए हैैं। इनमें 299 आरएटी व 87 लोग आरटीपीसीआर में पॉजिटिव आए हैं। मेडिकल कालेज में दम तोडऩे वाले 11 लोगों में चार मंडी, पांच हमीरपुर, एक कुल्लू व एक बिलासपुर जिला के रहने वाले थे। मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के ढाबण गांव के 79 साल, सरकाघाट के गोपालपुर के 41 साल के व्यक्ति की रात को मौत हो गई। सुंदरनगर उपमंडल के महादेव की 35 साल व जोगेंद्रनगर के लांगणा की 39 साल की महिला ने दम तोड़ दिया। बिलासपुर जिला के नैयना देवी की 92 साल व कुल्लू जिला के हडिंबा मार्ग की रहने वाली 65 साल की महिला की मौत हुई है।

हमीरपुर जिले के मझोट के 70 व बैरी ब्राह्मणा के 56 साल, टौणी देवी के 80 साल के व्यक्ति, प्रताप नगर के 68 व बड़सर तहसील के नहारला गांव की 63 साल की महिला की मौत हुई है। करसोग उपमंडल के भंथल, बखरोट, पंजरात, सनारली, चुराग, मडीधार, पुराना बाजार में 15, बल्ह हलके के मुंदडू, उन्नाद, नेरचौक, गलमा, बृखमणी में 11, सुंदरनगर उपमंडल के चांबी, पुराना बाजार, पुंघ, ट्रेल कंट्रोल, बीएसएल यूनिट, वन प्रशिक्षण संस्थान, चुरढ़, नाल, रोपा, चत्तरोखड़ी, बरल, बरोटी, नागरिक अस्पताल सुंंदरनगर व आंबेडकर नगर में 29, सरकाघाट के खुड्डी खाहण में दो, आईआईटी कमांद तथा कोटली में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। धर्मपुर उपमंडल के कोठुआं, बजीर चौक, लोअर बेरी, बिंगा, सिद्धपुर, लौंगणी, बनवार कलां, डडल, द्राहण, टोरखोला, द्रुमण, तनिहार, टिहरा में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर उपमंडल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां विभिन्न क्षेत्रों में 80 नए मामले आए हैं। इसमें सबसे अधिक 12 मामले सरी गांव में आए हैं। जिला के कई अन्य उपमंडलों में भी कोरोना के मामले आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App