जिला में कोरोना के 421 नए केस

By: May 6th, 2021 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
जिला में एक बार फिर कोरोना का बड़ा हमला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला में कुल 421 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले चार दिनों में ही पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 1405 पहुंच गया है। दिनों दिन बढ़ रहे इन केस के बीच सरकार द्वारा गुरुवार रात से लगाए जा रहे कोरोना कफ्र्यू से लोगों को उम्मीद जगी है कि कोरोना की चेन को तोडऩे में सफलता हासिल होगी। लोगों ने इसे देर से ही सही लेकिन सही फैसला करार दिया है। जिला में सात लोगों को कोरोना के चलते जीवन से हाथ धोना पड़ा है। इसमें नालागढ़ का 18 वर्षीय युवक व अर्की का 12 वर्षीय बालक भी शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना के चलते जिला की पांच पुरुषों व दो महिलाओं की मौत हो गई है। इन मौत को मिलाकर अब तक जिला में कोरोना ने 131 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। जिला में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 421 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को जिला में सात लोगों की मौत भी हुई है। इसमें नालागढ़ में एक 48 वर्षीय महिला और एक 18 वर्षीय युवक, धर्मपुर के गडख़ल की 50 वर्षीय महिलाए ओच्छघाट का 62 वर्षीय पुरुषए मांगू अर्की के 12 वर्षीय बालकए कसौली के 74 वर्षीय पुरुष और कैंपस कंपनी बद्दी के 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App