स्पीति में 602 लोगों ने दी कोरोना को मात

By: May 9th, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
काजा उपमंडल में शनिवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि पांच मरीज स्वस्थ हो गए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 47 सैंपल लिए हैं। इनमें से 43 आरएटी और चार आरटीपीसीआर सैंपल है। इनमें में तीन सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक 20 वर्षीय युवक माने गांव का पॉजिटिव पाया गया, जो कि अपने दो दोस्तों के साथ सोलन से शुक्रवार को पहुंचा है। दोनों दोस्त नेगेटिव आए हैं। प्राइमरी कांटेक्ट को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट करवा दिया है। ताबो में दो मजदूर पॉजिटिव आए हंै। इनमें एक 25 वर्षीय युवक और 38 वर्षीय महिला शामिल है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों को इलाज भी शुरू कर दिया है।

स्पीति में अभी पॉजिटिव केस की संख्या 651 हो गई है, जबकि 602 मरीज की रिकवर हो चुके हंै। अभी एक्टिव केस 46 हैं। इसके साथ ही तीन की मृत्यु कोविड से हो चुकी है। काजा प्रशासन अब टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाने जा रहा है। इसी कड़ी में अब स्पीति आने पर हर व्यक्ति को टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. तेंजिन नोरबू ने बताया कि शनिवार को तीन नए कोरोना पाजिटिव मरीज आए है, जबकि पांच मरीज रिकवर हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App