379 पदों को 30 तक करें आवदेन

By: May 21st, 2021 12:02 am

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना कफ्र्यू के चलते फिर खिसकाई तारीख

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कोरोना कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। बेरोजगार अब 30 मई तक 379 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आयोग ने युवाओं की मांग को देखते हुए ही आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई है, ताकि कोई भी युवा कोरोना कफ्र्यू के चलते रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित न रह सके। ऐसे में आवेदन की तिथि बढऩे से प्रदेश के हजारों युवाओं को जरूर लाभ मिलेगा। बता दें कि चयन आयोग 32 पोस्ट कोड के तहत 379 पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इनमें से 233 पद अकेले हेल्थ डिपार्टमेंट में ही भरे जाने हैं, जिसके लिए युवा लगातार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके।

आयोग ने पहले 10 अप्रैल से नौ मई तक युवाओं से विभिन्न पोस्ट कोड के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सात मई से लगाए गए कोरोना कफ्र्यू को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 मई तक बढ़ा दी थी, जिसे अब कोरोना कफ्र्यू को देखते हुए अब 30 मई तक बढ़ा दिया गया है, क्योंकि इस दौरान साइबर कैफे बंद पड़े हैं। ऐसे में कई युवा चाहकर भी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। उसी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया है, ताकि प्रदेश का कोई भी बेरोजगार युवा आवेदन से वंंचित न रह सके। आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने से प्रदेश के हजारों युवाओं को भी जरूर राहत मिलेगी। क्योंकि हजारों युवाओं की उम्मीदें नए पदों पर लगी हुई है, ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके। वहीं आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए नए पदों को आवेदन करने की तिथि 20 मई से बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है, ताकि कोई भी युवा ऑनलाइन आवेदन से वंचित न रह सके। युवाओं की मांग को देखते हुए ही आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App