20 संक्रमित लोंगो का पूछा कुशलक्षेम

By: May 14th, 2021 12:21 am

कार्यालय संवाददाता- नादौन
गत दो दिन पूर्व नादौन की बल्डूहक पंचायत के कोहाल गांव में विवाह समारोह के दौरान आए 20 से अधिक संक्रमित लोगों के परिवारों से गुरुवार को एसडीएम विजय धीमान ने बातचीत की। धीमान ने मौके पर पहुंचकर सभी परिवारों को जागरूक किया तथा उनकी समस्याओं का जायजा लिया। संबंधित कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को पीडि़त परिवारों से संपर्क बनाए रखने तथा उन्हें आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, जिस घर में विवाह समारोह था।

धीमान ने उस परिवार से भी मौका पर पहुंच कर बात की। इस परिवार में दुल्हा, दुल्हन, दूल्हे के माता-पिता सहित कुल 8 में से 7 सदस्य लोग संक्रमित हैं। धीमान ने उन्हें समझाया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए तय अवधि तक वह घर पर ही रहे और बाहर न निकले। एसडीएम ने बताया कि उक्त स्थल को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जा रहा, क्योंकि सभी संक्रमितों के घर खुले में तथा दूर-दूर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App