35 मिनट में बैटरी फुल

By: May 7th, 2021 12:04 am

ओप्पो ने गुरुवार को अपने शानदार स्मार्टफोन ओप्पो के9 5जी को लांच किया है। यह फोन पिछले साल लांच हुए ओप्पो के7 5जी फोन का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके साथ ही यह फोन के सीरीज़ का पहला 5त्र फोन है। स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट के साथ एक दमदार मिडरेंज चिपसेट, 65डब्ल्यू की फास्ट चार्जिंग के साथ लांच किया गया है जिसे लेकर दावा है कि महज 35 मिनट की चार्जिंग में बैटरी बैकअप दो घंटे का मिलेगा। वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मौजूद है।

ओप्पो का यह फोन अभी चीन में लांच हुआ है। इसके बेस वैरिएंट (8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) वाले फोन की कीमत चीन में 1,899 युआन यानी करीब 21600 रुपए रखी है। वहीं दूसरे 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2199 युआन यानी करीब 25000 रुपए है। इस फोन को ओप्पो ने ब्लैक और ग्रेडियंट कलर में पेश किया है। फोन की सेल चीन 11 मई से शुरू हो जाएगी। ओप्पो के9 5जी में आपको 6.43-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ष्टशद्यशह्म्हृस् 11.1 पर चलता है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ एडरेनो 620 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही इस 5जी फोन में एन्हैंस्ड लार्ज-एरिया वीसी लिक्विड कूल्ड हील सींक कोपर प्लेट और हीट डिस्पैच के लिए मल्टी-लेयर थर्मल कंडक्टिव ग्रैफाइट शीट दिया गया है, ताकि गेमिंग सेशल के दौरान फोन का टैंपरेचर कूल रहे। फोन की बैटरी 4300 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App