कांगड़ा में ब्लास्ट…अब तक रिकार्ड 1296 कोरोना केस

By: May 6th, 2021 12:55 am

जिला में 12 लोगों की मौत, 21 हजार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

नगर संवाददाता – धर्मशाला
जिला कांगड़ा में बुधवार को कुल 1296 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहले बुलेटिन में 972 मामलों के बाद दूसरे में 325 पॉजिटिव निकले हैं, वहीं जिला में बुधवार को 183 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 1296 नए केस सामने आने के बाद कुल 21 हजार 739 मामले आाए हैं, जिसमें 14 हजार 420 पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। जिला में मौजूदा समय में 6872 कोरोना एक्टिव केस हैं, वहीं 445 दुखद मृत्यु भी हो चुकी हैं। वहीं जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 445 पंहुच गया है। मरने वालों में पांच पुरुष, जबकि सात महिलाएं हैं। सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के 972 नए मामले सामने आए हैं। मरने वालों में बैजनाथ के दियोल से 68 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के टांडा मस्सल गांव से 42 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के मरूंह से 65 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां के सरोत्री बड़ोह गांव से 46 वर्षीय महिला, बैजनाथ से 65 वर्षीय महिला, जवाली के जरोट गांव से 60 वर्षीय महिला, कांगड़ा के इच्छी से 75 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के वार्ड नंबर चार से 51 वर्षीय व्यक्ति, कुरल के मैदी गांव से 63 वर्षीय व्यक्ति, फतेहपुर के रिट गांव से 70 वर्षीय महिला, नगेहड़ गांव से 37 वर्षीय महिला तथा राजिंद्रनगर मतियाल से 72 वर्षीय महिला शामिल है।

पालमपुर में निकले 62 कोरोना पॉजिटिव
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-पालमपुर
बुधवार के दिन कोरोना संक्रमित मामलों का रिकार्ड ही नहीं टूटा है, बल्कि अब यह तस्वीर साफ होने लगी है कि कोरोना महामारी केवल बूढ़े-बुजुर्गों में ही नहीं, बल्कि बच्चों व युवाओं को भी अपना निशाना बनाने लगी है। बुधवार को पालमपुर इलाके के 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित बच्चों व युवाओं की एक बहुत बड़ी संख्या भी इसमें नजर आ रही है। पालमपुर के सेना अस्पताल में 14 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बच्चे का इलाज चल रहा है, वही कैलाशपुर के चार वर्षीय बच्चे का कोरोना संक्रमित होने का समाचार है। पालमपुर में इसके आसपास के इलाकों के दर्जनों लोगों के सैंपल बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना महामारी के संक्रमित इतनी अधिक संख्या से आने वाले कष्टदायक दिनों का संकेत साफ मिल रहा है कि अब देश का भविष्य भी वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में बुरी तरह से आने लगा है। अब समय आ गया है कि कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले सभी लोगों को खुद ही टेस्ट करवाने को आगे आना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App