सैंज सीएचसी में रक्तदान शिविर आज

By: May 21st, 2021 12:12 am

नगर संवाददाता — सैंज
कोरोना काल में विभिन्न संस्थाएं लोगों की हर प्रकार से सहायता कर मानवता का फर्ज अदा करने में आगे आ रही हैं। कोरोना योद्धाओं व समाज में कमजोर वर्ग के असाहय लोगों की सहायता में समाज सेवी संगठन महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सरकार व स्वास्थय विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से निपटने में भागीदारी निभा रहे हैं। इस कड़ी में सैंज घाटी की चार संस्थाएं भी कोविड-19 के चलते सामाजिक कल्याण कार्यों में सक्रिय हैं। कोविड गतिविधियों को लेकर घाटी की चार संस्थाओं ने एक महत्त्वपूर्ण वर्चयुल बैठक का आयोजन किया। सैंज संघर्ष समिति, व्यापारी समिति, सैंज पत्रकार परिषद व उड़ान संस्था की संयुक्त बैठक में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को लेकर मोर्चाबंदी के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई।

ऑनलाइन बैठक में सैंज संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष नारायण चौहान, गोविंद सिंह ठाकुर, महासचिव शेर नेगी, सैंज पत्रकार परिषद के अध्यक्ष झाबे राम, उपाध्यक्ष सुमन पालसरा, महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर, व्यापारी समिति के प्रधान सुरेश कुमार, सचिव मोहर सिंह उड़ान संस्था के अनिल खत्री, अजय बाटला, प्रंशात नेगी सहित संस्थाओं के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया। संयुक्त बैठक में चारों संस्थाओं ने सैंज सीएचसी में मिलकर रक्तदान शिविर के आयोजन का फैसला लिया है। सैंज संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में खून की कमी न हो तथा खून की कमी के चलते किसी को जान न गवानी पड़े। इसको लेकर सैंज की चार संस्थाओं ने 21 मई शुक्रवार को संयुक्त रक्तदान शिविर के आयोजन का फैसला लिया हैं। उन्होंने बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग से भी इसकी अनुमति मिल गई है। सदस्यों ने रक्तदाताओं तक शिविर की जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी इस पुनीत कार्य में भागीदारी दर्ज करने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App