कोरोना मौतों के मामले में ब्राजील विश्व में दूसरे स्थान पर

By: May 27th, 2021 2:07 pm

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली
विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और अब तक 16.84 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 34.98 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच राहत की बात यह है कि दुनियाभर में अभी तक 174.01 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 84 लाख 17 हजार 658 हो गई है, जबकि 34 लाख 98 हजार 557 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, हालांकि यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 31 लाख 90 हजार 267 हो गई है और 5.91 लाख से ज्यादा लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 73 लाख 69 हजार 93 हो गया।

इस अवधि में दो लाख 83 हजार 135 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 46 लाख 33 हजार 951 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 75,684 कम होकर 24 लाख 19 हजार 907 हो गए हैं। इसी अवधि में 3847 मरीज जिंदगी की जंग हार गए और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 8.84 प्रतिशत रह गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.15 फीसदी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.62 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 4.54 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App