सीबीएसई ने शुरू की टेली-काउंसिलिंग

By: May 25th, 2021 12:01 am

10वीं-12वीं के छात्रों व अभिभावकों के लिए 24वें एडिशन की शुरुआत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार से 10वीं और 12वीं के छात्रों व उनके अभिभावाकों के लिए टेली-काउंसिलिंग का 24वां एडिशन शुरू कर दिया है। काउंसिलिंग की यह सुविधा सुबह 9:30 से शाम 05:30 बजे तक सोमवार से शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त देशभर के स्कूलों के विशेषज्ञ, 24 प्रिंसीपल और सलाहकार जरूरतमंद छात्रों और अभिभावकों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ सीबीएसई इस महामारी को देखते हुए छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई कदम उठाए हैं।

मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस का मैन्युअल, दोस्त फॉर लाइफ ऐप और छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की मनोवैज्ञानिक सेहत के लिए कई वेबिनार भी आयोजित कर रहा है। इससे पहले इसी महीने सीबीएसई ने दोस्त फॉर लाइफ ऐप भी छात्रों की मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग के लिए लांच किया था, जिसमें दुनिया भर से 83 एक्सपर्ट मौजूद हैं। आपको बता दें कि महामारी और परीक्षाओं को लेकर को लेकर छात्रों में तनाव को लेकर आ रही खबरों के बीच सीबीएसई की ओर शुरू किए गए ये पहल काफी मददगार साबित हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App