चरस तस्कर को दस साल की कैद

By: May 6th, 2021 12:55 am

जिला एवं सत्र न्यायधीश चंबा राजेश तोमर की अदालत में सुनाई सजा, एक लाख का जुर्माना भी ठोंका
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जिला एवं सत्र न्यायधीश चंबा राजेश तोमर की अदालत ने चुनी लाल पुत्र रूमी लाल निवासी गांव आयल तहसील चुराह जिला चंबा को चरस तस्करी करने के जुर्म में बुधवार को 10 वर्ष के कठोर कारावास और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि अदा न करने की सूरत में उसे एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मामले की पैरवी करते हुए उप जिला न्यायवादी कंवर उदय सिंह ने बताया कि 19 नवंबर 2017 को पुलिस दल ने दारूनाला नामक स्थान के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान शाम समय करीब सात बजे एक व्यक्ति सुरंगाणी की ओर से पैदल चला आया। जब उसने अपने-सामने पुलिस को देखा तो वह घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा। उसके पास एक पिठू बैग भी था। पुलिस दल ने संदेह के आधार पर उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम चुनी लाल बताया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक लिफाफा बरामद हुआ था। लिफाफे को खोलने पर उसमें से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी चुनी लाल के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। छानबीन के उपरांत मामले का चालान बनाकर न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने बुधवार को चुनी लाल को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

ज्ञापन सौंपा, मांगी कड़ी कार्रवाई
चुवाड़ी। पश्चिम बंगाल में चुनावों के पश्चात ममता बनर्जी व उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जन पर किए जा रहे अत्याचार व हिंसात्मक घटनाओं के खिलाफ बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर भाजपा मंडल भट्टियात द्वारा मंडलाध्यक्ष दिव्य चक्षु की अध्यक्षता में व माननीय विधायक विक्रम सिंह जरयाल के दिशा-निर्देशों से एसडीएम भटियात बच्चन सिंह को ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। इस मौके पर मंडल महामंत्री बलदेव सिंह, प्रदेश बुनकर प्रकोष्ठ के सदस्य रमेश कुमार, जिला जनजाती मोर्चा सचिव अंशुल सुर्यावन्शी, मंडल उपाध्यक्ष राज पाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष रितेश राणा एवं महामंत्री अंकित शर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App