मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज नाहन में ऑक्सीजन संयंत्र का किया शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी राहत

By: May 16th, 2021 4:51 pm

नाहन— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से जिला सिरमौर के डा. वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन में 300 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में महामारी से लडऩे के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को बेहतर उपचार और उनकी ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार ने चिकित्सा महाविद्यालय नाहन में इस पीएसए संयंत्र की स्थापना की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस संयंत्र से 300 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और इसे कोविड आइसोलेशन वार्ड के 25 बिस्तरों की ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App