शहरवासियों को मिल रहा साफ पेयजल

By: May 5th, 2021 12:55 am

जल निगम प्रबंधन पूरी एहतियात बरत रहा, राजधानी मेें परियोजनाओं के होते हैं सैंपल टैस्ट

नगर संवाददाता-शिमला
शिमला शहर में लोगों को साफ-सुधरा पानी मिल रहा है। यह खुलासा जल निगम प्रबंधन द्वारा करवाई गई पानी की जांच में सामने आया है। कपंनी हर माह शहर को पानी देने वाली पेयजल परियोजनाओं के सैंपल टैस्ट करवाती रहती है। ताकि इसकी जानकारी मिलती रहें कि शिमलावासियों को जो पानी दिया जा रहा है वह साफ हो। जल निगम प्रबंधन इसे सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को साफ पानी दिया जाए। बता दे कि कपंनी ने हाल ही में शिमला के डीडीयू अस्पताल से एक अभी तक पीलिया के कितने मामले आए है इसकी रिपोर्र्ट मांगी है। जिसमें साफ हुआ है कि शिमला में गंन्दे पानी न होने से अभी तक कोई पीलिया का केंस नहीं आया है। यह लोगों के लिए भी काफी अहम खबर है कि वह जो पानी पी रहें है वह साफ है।

इसके अलावा कपंनी ने दिस्मबर माह में एलडब्लूएसएस अश्वनी खंड के पानी की भी जांच करवाई थी। इसके अलावा चुरट, चेयरट पेयजल परियोजनाओं के सैंपल भी साफ आए थे। इसके साथ ही हेप्टाइट्सिट-ए और हैप्टाइट्सिट-ई के सैपल भी किए गए है। जिसकी रिर्पोट मंगलवार को आई है। इस रिर्पोट से भी खूलासा हुआ है कि शिमला का पानी साफ है। बता दे कि बरसात का मौसम जलजनित बीमारियों को लेकर आता है। इनमें से एक रोग है पीलिया। इस मौसम में दूषित पानी पीने से पीलिया हो सकता है। यदि समय रहते पीलिया का इलाज न किया जाए तो यह घातक हो सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि पीलिया होने की संभावना बरसात में अधिक रहती है। क्योंकि इस मौसम में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के पानी के सेवन करने से पीलिया हो सकता है। हालांकि अभी तक जिला अस्पताल में पीलिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App