बागबानों को जल्द दिलाएंगे मुआवजा

By: May 5th, 2021 12:55 am

एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा ने किया कोटगढ़ क्षेत्र के नूण व जरोल का दौरा, भारी बर्फबारी से हुए नुकसान का लिया जायजा

सुधीर शर्मा -नारकंडा
शिमला- किन्नौर मार्केट समीति अध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान वाले क्षेत्रों का विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा कर किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुभाष कैंथला भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होने कोटगढ क्षेत्र के नूण व जरोल मे भारी बर्फबारी से हुए नुकसान का जायजा लिया। प्रभावितों के बगीचों का उप निदेशक बागवानी शिमला ने भी निरीक्षण किया और बागवानी विभाग की ओर से हर संभव मदद की बात कही है तथा बागवानों को टुटे हुए बृक्षों पर पेस्ट लगाने की सलाह दी है। शिमला किन्नौर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने जनता द्वारा किए गए अनुरोध पर नारकंडा में ऐंटी हेलगन लगाने के मुददे को सरकार के समक्ष उठाने की बात कही और इसमें हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण उंचाइ वाले क्षेत्रों मे बागवानो को भारी क्षती हुइ है जिस कारण से बागवान काफि दुखी है।

उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुरंत खुद मामले का संज्ञान लिया था और जिलाधीश को नुकसान का जायजा लेने के आदेश जारी किए थे जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है। उन्होने कहा कि हम भी सरकार से मांग करेगरे कि जल्द से जल्द प्रभावित लोगो को नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाए। जिला परिषद सदस्य सुभाष कैंथला ने विभाग व सरकार से मांग की है कि बागवानी को भी मनरेगा के साथ जोडा जाए ताकि भविष्य मे भी रोजगार के अवसर सृजित हो सके। निदेशक ग्रामीण बैंक संजय शर्मा, शिमला- किन्नौर मार्केट समीति निदेशक नानक मैहता, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा संदीप मंगल, सुंदर चौहान निदेशक सहकारी बैंक जिला, प्रधान जरोल, उधान विकास अधिकारी बेगराम कश्यप व अन्य उपस्थित रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App