सचिवालय कर्मचारियों में कोरोना का खौफ

By: May 5th, 2021 12:45 am

अधिकारियों के पॉजिटिव निकलने से दहशत, सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग

शकील कुरैशी-शिमला
कोरोना के खौफ से हालांकि सभी लोग खौफजदा है, मगर सरकारी विभागों के कर्मचारी भी अब ज्यादा चिंतित हो चुके हैं। सचिवालय में अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद वहां कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। यहां लगातार अधिकारी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। बता दें कि पहले सचिवालय प्रशासन के सचिव देवेश कुमार पॉजिटिव निकले थे तो अब राजस्व विभाग के एसीएस आरडी धीमान पॉजिटिव आए हैं। इनके साथ काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी क्वारंटाइन में चले गए हैं, जिसमें एक अधिकारी भी तबीयत खराब बताई जा रही है। इतना ही नहीं मुख्य सचिव अनिल खाची और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके चलते सचिवालय के कर्मचारियों में खौफ बढ़ गया है।

यहां पर सचिवालय सेवाएं कर्मचारी एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाए और सरकारी दफतर पूरी तरह से बंद किए जाएं। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सचिवालय में लगातार कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। यहां अधिकारी एक के बाद एक पॉजिटिव आ रहे हैं, जिनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों व दूसरे अफसरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि दूसरे सरकारी दफ्तरों में भी इसी तरह की दहशत है। हालांकि दफ्तरों में कर्मचारी आधी क्षमता से आ रहे हैं जिससे भीड़भाड़ ज्यादा नहीं है, परंतु फिर भी कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ते जा रहे हैं उससे कर्मचारियों में दहशत है। कहीं उनके माध्यम से कोरोना परिवार तक न पहुंच जा इसका डर उन्हें सता रहा है। शिमला में मौजूद दूसरे सरकारी निदेशालयों के कर्मचारी भी सरकार से लॉकडाउन की मांग करने लगे हैं। स्थिति काफी ज्यादा खराब है। शिमला में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों के चेहरों पर खौफ साफ देखा जा सकता है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें सरकार क्या फैसला लेती है इस पर सभी की नजर है। वैसे सभी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि लॉकडाउन हो जाएगा। अब कर्मचारी भी यह मांग उठाने लगे हैं, तो सरकार को सोचना होगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App