कोरोना का प्रतिदिन बढ़ता कहर, 4.14 लाख नए मामले

By: May 7th, 2021 11:33 am

नई दिल्ली — देश में कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते कहर के बीच पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के रिकार्ड 4.14 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और दूसरे दिन भी करीब चार हजार से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा बैठे, हालांकि राहत की बात यह रही कि 3.31 लाख लोग कोरोनामुक्त भी हुए। इस बीच गुरुवार को 23 लाख 70 हजार 298 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 16 करोड़ 49 लाख, 73 हजार 058 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,14,188 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 14 लाख 91 हजार 598 हो गया। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 36,45,164 हो गई है। वहीं, 3,31,507 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 76 लाख 12 हजार 351 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी अवधि में 3915 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,34,083 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.95 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.96 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में कमी आती जा रही है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 2501 घटकर 6,41,281 हो गयी है।

इस दौरान राज्य में 63,842 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 42,27,940 हो गई है, जबकि 853 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 73,515 हो गया है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5182, झारखंड में 3479, उत्तराखंड में 3293, जम्मू-कश्मीर में 2562, ओडिशा में 2121, हिमाचल प्रदेश में 1737, असम में 1531, गोवा में 1501, पुड्डुचेरी में 901, चंडीगढ़ में 541, मणिपुर में 447, त्रिपुरा में 404, मेघालय में 193, सिक्किम में 158, लद्दाख में 151, नागालैंड में 121, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 72, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App