कफ्र्यू, फिर घरों में कैद हुए लोग

By: May 8th, 2021 12:21 am

फिर बंदिशों में कैद हुआ शहर, गगरेट में कोरोना केस बढऩे से 14 दिन तक आवाजाही पर प्रतिबंध

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस खतरनाक वायरस को काबू करने के लिए कोरोना पॉजिटिव आए मरीज वाले क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करना निरंतर जारी है। गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र गगरेट में इक्कीस नए मामले सामने आने के बाद एसडीएम गगरेट विनय मोदी ने इक्कीस नए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं। कंटेनमेंट जोन में अगले चौदह दिन तक आवाजाही बिलकुल बंद रहेगी और स्वास्थ्य विभाग कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित करेगा।

विधानसभा क्षेत्र गगरेट में बनाए गए नए कंटेनमेंट जोन में नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर छह की प्रभा देवी के घर को तथा वार्ड नंबर तीन में आर्यन के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर एक कुनेरन में सुलोचना देवी का घर, वार्ड नंबर चार भंजाल अप्पर में राकेश कौशल का घर, वार्ड नंबर तीन डंगोह खुर्द में हीरा लाल का घर, वार्ड नंबर दो मवा कहोलां में आदित्य का घर, वार्ड नंबर चार गणु मंदवाड़ा में निशा कुमारी का घर, वार्ड नंबर पांच डंगोह खुर्द में अमित कुमार का घर, वार्ड नंबर चार भद्रकाली में सुनील कुमार का घर, वार्ड नंबर दो दियोली में कल्याण सिंह का घर, वार्ड नंबर दो दियोली में कुलतार सिंह का घर, वार्ड नंबर चार रायपुर में संगीता देवी का घर, इसी वार्ड के सुरजीत सिंह का घर, वार्ड नंबर सात डंगोह खुर्द में अनिल कुमार का घर, वार्ड नंबर तीन बड़ोह में प्रदीप का घर वार्ड नंबर दो गगरेट अपर में कमलेश का घर, नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर छह में ओम केश्वर का घर, नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर पांच में सोमनाथ का घर, वार्ड नंबर सात नगर पंचायत गगरेट में दिनेश का घर, वार्ड नंबर तीन अंबोटा में मुनीश का घर व वार्ड नंबर एक टटेहड़ा में देवेंद्र कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि इन वार्डों के अन्य क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। वहीं, कफ्र्यू लगने से फिर से घरों में लोग कैद हो गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App