रूल्ज तोडऩे पर जिला पुलिस ने 356 चालान काट 66,900 जुर्माना वसूला

By: May 5th, 2021 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
जिला पुलिस सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 356 चालान काट 66,900 रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस की इस लगातार जारी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनके चालान काटे जाएं। आदेशों के तहत जिला पुलिस सोलन ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 356 चालान काटे हैं और 66 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूल किया है।

इनमें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 18, डेंजरेस ड्राइविंग के तीन, बिना हेल्मेट के 28, बिना सीट बैल्ट के 104, ओवर स्पीड के 26, प्रेशर हॉर्न के एक, आइडल पार्किंग के 62 चालान सहित 116 अन्य चालान किए हैं। इसके अलावा धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत सात चालान काट 700 रुपए जुर्माना वसूला गया है। जबकि बिना मास्क घूम रहे कुल 21 लोगों के चालान कर 10,500 रुपए जुर्माना वसूला है। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सभी चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पूर्णत: पालन करें व पुलिस का सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App