बिना वजह घर से बाहर न निकलें

By: May 8th, 2021 12:18 am

नादौन पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को दी चेतावनी

कार्यालय संवाददाता—नादौन
करोना कफ्र्यू से पूर्व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुवार को नादौन पुलिस ने थाना प्रभारी नीरज राणा की अगवाई में शहर भर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को नसीहत दी गई कि कफ्र्यू के दिनों में धारा-144 लग जाएगी। इस कारण कोई भी व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर न निकले और सरकार द्वारा तय कोविड नियमों का संपूर्ण पालन करें। नियमों का उल्लंघन करते यदि कोई पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने दुकानदारों से भी विशेष तौर पर आग्रह किया कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें। नीरज राणा ने बताया कि करोना कफ्र्यू के दौरान उपमंडल भर में औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों पर भी विभाग की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों को भी नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है। इससे पूर्व बस अड्डा के निकट इंद्रपाल चौक पर नीरज राणा ने समस्त पुलिसकर्मियों को करोना कफ्र्यू लगाने व इसके सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए और पुलिसकर्मियों से उस दौरान सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App