जून से डाउनलोड करें न्यू पबजी

By: May 11th, 2021 12:03 am

लगातार खेल पाएंगे सिर्फ तीन घंटे, 18 साल से ज्यादा के ही बनेंगे हिस्सा

पबजी मोबाइल गेम एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी ने हाल ही में यह बात कन्फर्म कर दी है कि भारत में इस गेम को नए नाम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडियासे लाया जा रहा है। तभी से फैंस को इसकी लांच डेट का इंतजार है। कंपनी ने अभी तक लांच डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि ये कब से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। पॉप्युलर पबजी मोबाइल कॉमेंटेटर ओशन शर्मा ने बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का एपीके जून महीने में उपलब्ध हो जाएगा। यानी भारत में इस गेम को अगले महीने से डाउनलोड करके खेल पाएंगे। कंपनी ने हाल ही में नए गेम का टीजर पेश किया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गेम का ट्रेलर भी इस महीने के आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक बैटल रॉयल गेम के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा, जिसमें मल्टीप्लेयर मोड के साथ आउटफिट जैसे इन-गेम इवेंट और फीचर्स मिलेंगे। यह एक इंडिया-एक्सक्लूसिव गेम होगा। पबजी मोबाइल के मुकाबले इस गेम में कंपनी ने कई जरूरी बदलाव भी किए हैं। कंपनी ने उन फीचर्स को हटाने की कोशिश की है, जिनकी वजह से पुराना गेम भारत में बैन किया गया था। जानकारी के मुताबिक, इस मल्टीप्लेयर गेम को 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स ही खेल पाएंगे। इसके अलावा गेम को लगातार तीन घंटे ही खेला जा सकेगा। इतना ही नहीं, इसमें अधिकतम 7000 रुपए की इन-ऐप खरीददारी हो पाएगी। बता दें कि पबजी मोबाइल में इस तरह की कोई लिमिट नहीं थी। बच्चे कई-कई घंटों तक लगातार वह गेम खेलते थे। साथ ही ऐसे कई मामले सामने आए थे, जब बच्चों ने गेम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App