ई-संजीवनी ओपीडी बनी मरीजों के लिए लाभदायक

By: May 24th, 2021 12:01 am

पोर्टल पर 82283 और ओपीडी में 1648 ने ली परामर्श सेवाएं

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू के चलते कई लोग अस्पतालों तक नही पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में ई-संजीवनी लोगों के लिए राहत दे रही है। इस ओपीडी में तैनात चिकित्सक कोविड मरीजों को परामर्श देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ई-संवीजनी पोर्टल के माध्यम से राज्य में अब तक 82283 और ई-संजीवनी ओपीडी के जरीये 1648 परामर्श सेवाएं दी जा चुकी है। एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि रविवार और अन्य छुट्टी के दिनों में भी ई-संजीवनी ओपीडी प्रात: दस से संध्या चार बजे तक कार्यशील रहेगी। ई-संजीवनी ओपीडी में तैनात चिकित्सकों को कोविड मरीजों को परामर्श देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से राज्य में अब तक 82283 और ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 1648 परामर्श सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को दो पोर्टल के माध्यम से टेली-परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही है। ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी, आईजीएमसी शिमला, आरपीजीएमसी टांडा और एसएलबीएसजीएमसी नेरचौक में स्थापति तीन टेली हब के विशेषज्ञों से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। जिंदल ने बताया कि दूसरे पोर्टल ई-संजीवनी ओपीडी पर राज्य का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा महाविद्यालय के टेली हब में तैनात किसी भी चिकित्सक से टेली परामर्श प्राप्त कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App