बिजली के कटों ने किया तंग

By: May 5th, 2021 12:55 am

नौहराधार की तीन दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी, रोजाना चार से सात घंटे बत्ती रह रही गुल

संजीव ठाकुर-नौहराधार
नौहराधार क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में सोमवार व मंगलवार को चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे से लेकर शाम करीब चार बजे तक बिजली गुल रही। वहीं विगत सोमवार को भी को दोपहर बाद एक बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आपूर्ति ठप रही। बिजली गुल होने का यह दिक्कत पिछले तीन दिनों से नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से चली आ रही है। रोजाना कई घंटे बिजली गुल रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खराब मौसम के दौरान अकसर तीन से चार घंटे के लिए आपूर्ति फेल हो जाती है। अब तो आलम यह हो गया है कि मौसम साफ रहने पर भी अधिकतर समय विद्युत आपूर्ति चरमराई हुई रहती है। सोमवार व मंगलवार को दोपहर बाद दो बजे तक मौसम पूरी तरह साफ था, मगर बिजली 12 बजे ही चली गई थी। बार-बार आपूर्ति ठप होने से जहां क्षेत्र के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई मोबाइल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली गुल होने के बाद कंपनियों को अपने टावर डीजल से चलाने पड़ते हैं।

टावरों तक डीजल पहुंचाना कई कंपनियों को काफी महंगा पड़ता है, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। बिजली गुल होने से कई उठाऊ पेयजल योजनाएं ठप हो जाती हैं, जिसके कारण कई इलाकों में पीने के पानी का संकट पैदा हो जाता है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से बैंक के कामकाज भी रोजाना बाधित हो रहे हैं। बैंकों में न तो समय पर लेन-देन हो पाता है और न ही बैंक का स्टाफ अन्य कार्य समय पर कर पा रहा है। बताता जा रहा है कि नौहराधार से लेकर चाढऩा तक व राजगढ़ तक 33 केवी लाइन फीडर काफी लंबा है। स्पेन लंबा होने के चलते यह परेशानियां आ रही हैं। विद्युत बोर्ड व सरकार को चाहिए कि स्पेन छोटा कर नौहराधार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दुरुस्त की जाए, ताकि क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। उधर, उपमंडल चाढऩा के एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि राजगढ़ में 33 केवी डाउन होने से समस्या आई है, जिसके चलते बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप हो रही है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App