अवैध शराब पुलिस ने की  नष्ट

By: May 8th, 2021 12:20 am

टोका व लाई के जंगल में पुलिस ने दी दबिश, आठ ड्रमों में रखी 1200 लीटर लाहण किया नष्ट

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब के टोका व लाई के जंगल में वन विभाग की टीम ने बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक रणवीर, रतन, अनिल, सुरजीत व वन कर्मी हरि चंद की अगवाई में छापामारी कर अवैध कच्ची शराब की दो भ_ियां व आठ ड्रमों में रखी 1200 लीटर शराब नष्ट की। जानकारी के मुताबिक पांवटा वन मंडल के तहत टोका व लाई के वन क्षेत्र में चल रही शराब की दो भ_ियों को नष्ट कर दिया गया है। इन भ_ियों पर मौजूद लगभग 1200 लीटर लाहण बनाने की सामग्री को भी वन विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया है। हालांकि वन कर्मियों की वन क्षेत्र में दबिश से शराब माफिया मौके से फरार हो गए हैं।

टोका, लाई, खारा व सिंघपुरा के जंगलों से गिरिपार व पांवटा शहरी क्षेत्र सहित उत्तराखंड व हरियाणा तक यह अवैध कच्ची शराब सप्लाई की जाती है। बता दें कि इससे पहले भी खारा व भंगानी वन क्षेत्र में अवैध शराब भ_ियां विभाग ने नष्ट की थी। गौरतलब यह है कि भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भ_ियां चलती हैं। यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब पांवटा के साथ-साथ उत्तराखंड सहित हरियाणा राज्य में भी सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है। वहीं इस बारे में डीएफओ कुणाल अंतरिक्ष ने बताया कि खारा के जंगलों में वन विभाग की टीम ने दो भ_ियां और आठ ड्रमों में रखी 1200 लीटर के करीब कच्ची शराब लाहण नष्ट की है। उन्होंने कहा कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App