नालागढ़ में अब बिना मास्क लोगों के पार्षद काटेंगे चालान

By: May 14th, 2021 12:22 am

प्रशासन ने पार्षद को चालान करने का दिया अधिकार, संक्रमित परिवार का सदस्य अब बाहर नहीं घूम पाएगा

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने आपात बैठक बुलाई जिसमें नगर परिषद पार्षदों को बिना मास्क के बाहर घूमने वाले व कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले को चालान करने का अधिकार दिया गया। संक्रमित व उनका परिवार अगर बाहर घूमता पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में ईओ संजीव तोमर, नप अध्यक्ष रीना शर्मा, उपाध्यक्ष तारा अवस्थी, पार्षद शालिनी शर्मा, वंदना बंसल, संजीव भारद्वाज, अलका वर्मा, महेश गौतम व अमरेंद्र भिंडर, सर्वेयर बलजीत सिंह उपस्थित रहे। एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक में कोरोना के बढ़तें संक्रमण पर चर्चा की गई। जिसमें सभी वार्ड पार्षदों से उनके वार्ड में कोरोना संक्रमितों की सूची मांगी।

वर्तमान में नालागढ़ नप क्षेत्र में करीब 77 कोरोना पाजिटिव लोग है, जिनमें से कई रिकवर कर चुके है। यह बीमारी दूसरे लोगों में न फैले इसके लिए सभी को मास्क का प्रयोग करने को कहा गया। जिन परिवारों के लोग कोरोना संक्रमित है उन्हें घर बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। अगर ऐसा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। एसडीएम ने कार्यकारी अधिकारी सभी पार्षदों से कहा कि वह अपने अपने वार्डों में सर्वे करें कि उनके वार्ड में कोई जरूरतमंद तो नहीं है। अगर किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे लोगों को घर में ही खाना पहुंचाया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जो भ्रम है उसे दूर करें और लोगों को टीकाकरण कराने के लिए कहें। जो बुजुर्ग लोग आने जाने में अमसर्थ है उन्हें टीकाकरण व अन्य जरूरतों को प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जाएगी। एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद को मास्क प्रशासन द्वारा मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि वार्ड पार्षद बिना मास्क घूमने वालों को मास्क बांटे यदि वह फिर भी मास्क का प्रयोग नहीं करता है तो उसका चालान काटे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App