रेट लिस्ट न लगाने वालों के काटे चालान

By: May 16th, 2021 12:01 am

‘दिव्य हिमाचल में खबर छपते ही खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने बिगडै़ल दुकानदारों पर कसा शिकंजा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
ट्रेक से बाहर हो चुके व्यापारियों पर जिला सिरमौर के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों विभाग ने शिकंजा कस दिया है। ‘दिव्य हिमाचल द्वारा मात्र चार दिन पूर्व जिला सिरमौर में फल व सब्जी विक्रेताओं के अलावा कुछ व्यापारियों द्वारा बिना लिस्ट के उपभोक्ताओं को सामान बेचे जाने को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला सिरमौर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है। कोरोना कफ्र्यू के बीच उपभोक्ता से बिना रेट लिस्ट के दाम वसूली पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने नाहन व पांवटा क्षेत्र में दुकानदारों के चालान किए हैं। जानकारी के मुताबिक इन दिनों दुकानदार द्वारा कफ्र्यू का फायदा उठाकर लोगों को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेच रहे हैं। जिला सिरमौर में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने बीते दिनों के भीतर 384 दुकानों का निरीक्षण किया और उनमें से 134 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इनमें ज्यादातर उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने और मूल्य सूची प्रदर्शित न करने वाले दुकानदार शामिल है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य बिंद्रा ने बताया कि विभागीय कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम वसूलने वाले दुकानदारों के बारे में विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि यदि अब कोई दोबारा ऐसा करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App