इस्कॉन ने द्वारका में बनाया 200 आक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंटर

By: May 9th, 2021 5:53 pm

दिल्ली- कोरोना महामारी से निपटने में सरकार और लोगों की मदद के लिए इस्कॉन दिल्ली ने द्वारका के डीडीयू कॉलेज में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है। यहां कोरोना संक्रमित लोगों को जरूरी शुरुआती इलाज निशुल्क दिया जाएगा। इस कोविड केयर सेंटर में टीआर लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड मरीजों को मेडिकल केयर देगी।

इस्कॉन दिल्ली ने इस कार्य में सहयोग के लिए साउथ वेस्ट दिल्ली के प्रशासन का आभार जताया। साथ ही टीआर लाइफसाइंसेज को विशेष दिशानिर्देश प्रदान करने के लिए जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जनकपुरी का भी धन्यवाद किया। इस सेंटर में 200 आक्सीजन बेड हैं। यहां डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन सपोर्ट, जरूरी दवाओं, जांच, इम्युनिटी बढ़ाने वाले पोषक भोजन और अन्य जरूरी वस्तुओं की भी व्यवस्था की गई है।

इस कार्य में सहयोग दे रहे इस्कॉन के वालंटियर्स ने कहा, ‘हम सिर्फ बीमारी के इलाज में नहीं, बल्कि मरीज को पूरी तरह ठीक करने में भरोसा करते हैं, जिससे वे स्वस्थ और सक्रिय हो सकें। इसीलिए इस कोविड केयर सेंटर में जरूरी दवाओं और इलाज के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों की भी व्यवस्था की गई है, जिनसे कोई व्यक्त शारीरिक एवं मानिसक रूप से स्वस्थ रहे।’

शारीरिक बीमारी के साथ-साथ आजकल लोग मानसिक रूप से भी बहुत तनाव में हैं। इसलिए इस्कान दिल्ली ने इस कोविड केयर सेंटर में योग, मंत्र ध्यान और कुछ अच्छे काउंसलर्स की भी व्यवस्था की है, जिससे लोगों की मानसिक शांति सुनिश्चित होगी। मन की शांति लोगों को जल्दी ठीक होने में मदद करती है। यह सेंटर शारीरिक स्वास्थ्य ठीक करने के साथ-साथ मानसिक सुकून भी देता है, जो इस मुश्किल वक्त से पार पाने के लिए बहुत जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App