तेगुबेहड़ अस्पताल में लगी लाइनें

By: May 7th, 2021 12:18 am

स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को सुविधाओं के लिए बहाना पड़ रहा पसीना

स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर
जिला कुल्लू के तेगुबेहड़ में स्थित नागरिक अस्पताल मरीजों की परीक्षा ले रहा है। यहां पर स्टाफ की कमी के कारण मरीजों का पसीना निकल रहा है तो साथ ही यहां पर तैनात स्टाफ को भी खूब कशमकश करनी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण के संकट के बीच यहां पर लोगों की भीड़ लग रही है, लेकिन सरकारी की व्यवस्था यहां पर नाकाफी साबित हो रही है। लिहाजा यहां पर मरीजों को पहले से चल रही बीमारी के साथ असुविधा की टेंशन भी मिल रही है। अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर घाटी के सामाजिक संगठन ने भी चिंता जाहिर की है। जय हिमाचल विकास समिति के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर ने अस्पताल में व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि समिति ने अस्पताल का दौरा किया था और पाया कि लोगों को कई सेवाएं समय पर स्टाफ की कमी के कारण नहीं मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में जानबूझकर स्टाफ को नहीं भेजा जा रहा है और इसके कारण एक ओर मरीजों को परेशानी हो रही है तो साथ ही यहां पर सेवाएं देने वाले स्टाफ को अतिरिक्त ड्यूटी देनी पड़ रही है। उनके अनुसार मरीजों को घंटों तक यहां पर टेस्ट और अन्य सुविधाओं के लिए इंतजार करना पड़ता है। कोविड वैक्सीनेशन की पंजीकरण और टीकाकरण के साथ कोविड टेस्ट की भी यहां पर सुविधाएं तो हैं, लेकिन कम स्टाफ होने के कारण समय पर सुविधा नहीं मिल रही है। बता दें कि हाल ही में कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई है और ऐसे में इस अस्पताल के मैडिकल वार्ड को तेगुबेहड़ शिफ्ट कर दिया गया है और डा. कल्याण सिंह इस अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन दूसरी सुविधाओं के लिए यहां पर स्टाफ नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर जरी स्वास्थ्य खंड की खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सपना शर्मा के अनुसार अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया गया है और स्टाफ भेजने की मांग की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App