तेगुबेहड़ अस्पताल के शौचालयों पर लटके ताले

By: May 8th, 2021 12:12 am

मरीजों व तीमारदारों को हो रही दिक्कत; प्रबंधन को जानकारी तक नहीं, लापरवाही पर लोगों में गुस्सा

स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर
जिला कुल्लू के तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को मिलने वाली शौचालय सुविधा पर अस्पताल प्रबंधन ने ताला लटका दिया है। ताला लटकने से मरीजों को शौच जाने में दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही इस कदर है कि ताला खुलवाने का भरोसा दिलाने के बजाया धौंस जमाने पर तुला है। अस्पताल के लापरवाह रवैये के कारण लोगों को दिक्कतें हो रही है तो बाहर से शौच करके अस्पताल भी जाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार हालांकि अस्पताल में और भी शौचालय है, लेकिन कई लोग उसे केवल स्टाफ का शौचालय होने का मानकर शौच जाने से घबराते हैं। तेगूबेहड़ अस्पताल प्रबंधन के इस रवैये को लेकर लोगों में नाराजगी भी है। हैरानी तो इस बात की भी है कि शौचालय बंद क्यों पड़ा है इसके भी कारण लोगों को नहीं बताए जाते हैं।

लोगों का सवाल यह है कि जिस अस्पताल को सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बनाया है उसे अस्पताल के कुछ लोग अपनी खैरात मान बैठे हैं और लोगों को परेशान करने में तुले हुए हैं। तेगुबेहड़ अस्पताल इसके बनने के बाद से ही विवादों व चर्चा में रहा है और अब शौचालय की सफाई व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है। अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण पहले से ही लोगों को परेशानी हो रही है और दिक्कतें उठानी पड़ रही है तो अब यहां पर दूसरी लापरवाही का भी खुलासा हो रहा है। बता दें कि गत दिन एक सामाजिक संगठन ने भी अस्पताल का दौरा किया था और यहां पर हो रही परेशानियों को जाना था। जय हिमाचल वीर कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव ठाकुर ने बताया अस्पताल में स्वच्छता की स्थिति खराब है और पुरुष शौचालय पर ताले लगाए हुए है। उन्होंने कहा कि वैसे तो स्वच्छता तो लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन अस्पतालों में ही स्वच्छता का जो स्तर है वह चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि इस बारे में सरकार से आग्रह किया जाएगा और व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की जाएगी। उधर, जरी की खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. सपना शर्मा ने शौचालयों के बंद होने को लेकर अनभिज्ञता जताई तो हैरानीजनक तौर पर यह कह दिया कि इसके पीछे कुछ कारण होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके कारणों को जाना जाएगा, ताकि इन्हें प्रयोग के लिए खोला जा सके। बहरहाल, तेगुबेहड़ अस्पताल में शौचालयों पर ताले लटके हैं तो प्रबंधन को इसका पता तक नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App