बीएससी नर्सिंग में स्वारघाट की मनु शर्मा ने मारी बाजी

By: May 12th, 2021 12:01 am

निजी संवाददाता— स्वारघाट

उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत स्वाहण के छोटे से गांव डोलरा से संबंध रखने वाली मनु शर्मा ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की बीएससी नर्सिंग परीक्षा में टॉप करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने हाल ही में बीएससी नर्सिंग का परीक्षा परिणाम घोषित किया है, जिसमें मनु शर्मा पुत्री प्रवीण कुमार निवासी गांव डोलरा डाकघर स्वाहण तहसील नयना देवी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ने बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष की परीक्षा में 2326 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, संस्थान, गांव, उपमंडल व जिला का नाम रोशन किया है।

मनु शर्मा ने 81.07 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेशभर में पहला रैंक प्राप्त किया है। बता दें कि मनु शर्मा ने बीएससी फर्स्ट ईयर में भी पहला स्थान और सेकेंड ईयर में दूसरा स्थान हासिल किया था। मनु शर्मा कोल वैली इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग हरनोड़ा बिलासपुर की छात्रा है और कोरोना संकट के दौर में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करके यह कामयाबी हासिल की है। मनु शर्मा की इस उपलब्धि पर स्वारघाट क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मनु शर्मा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय संस्थान के समस्त स्टाफ  और माता-पिता को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App