ओलावृष्टि से एक करोड़ 58 लाख गर्क

By: May 14th, 2021 12:21 am

बारिश ने बागबानों की मेहनत पर फेरा पानी, सेब-आम-अमरुद-प्लम पेड़ से झड़े

अजय रांगड़ा-मंडी
जिला में कुछ दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज ने बागवानों की कमर तोड़ दी है। बारिश से जहां मैदानी क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। वहीं ऊपरी क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि से फलदार पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से सेब, आम, प्लम, आड़ू और लीची सहित अन्य फल पेड़ से टूटकर नष्ट हो गए है। बागवानी विभाग ने जिला में अभी तक एक करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। इसमें सबसे अधिक नुकसान जिला के ऊपरी क्षेत्र करसोग, सराज सहित आसपास के क्षेत्रों में हुआ है। ऊपरी क्षेत्रों में दो दिन तक जमकर ओलावृष्टि हुई है। बता दें कि इस वर्ष मंडी जिला में बिगड़ा मौसम बागवानों व किसानों पर कहर बनकर टूटा है। पहले सूखे के चलते फसलें प्रभावित हो रही थी।

वहीं मई माह में बारिश का कहर लगातार जारी है। इससे अब बागवानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। हालांकि बागवान इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद लगाए हुए थे। लेकिन जिला के ऊपरी क्षेत्र में सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्रयोगी और शिवाखड, ब्रयोगी के वीट, वलाती, ददहण, टील, नगलाइ, मेरूटी, रूहमणी,लैंजू, जनेहड, ठैसंर इत्यादि क्षेत्रों में बुधवार को भारी ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्रों में ओलावृष्टि के चलते मटर, गेहूं, फूलगोभी, बंदगोभी नष्ट हो गई है। इसके अलावा जिला के द्रंग की चौहारघाटी, सुंदरनगर और सरकाघाट में भी कुछ प्रतिशत नुकसान बागवानों को हुआ है। वहीं बल्ह क्षेत्र से निचले इलाकों में आम, प्लम, अमरूद, लीची और आडू में आए फूल भी झड़ गए हैं। बागवान मेहर चंद, सोहन वीर, जगदीश शर्मा, रुलिया राम, हरी राम, पींकू, वीर सिंह, अशोक कुमार, पवन कुमार, प्रेम लाल, राजकुमार, हंसराज ठाकुर सहित अन्य का कहना है कि अगर आगामी दिनों में मौसम का मिजाज यूं ही रहा, तो उनकी मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर जाएगा। वहीं कुछ फसलों को बीमारी लगने का खतरा मंडराने लग गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के चलते पहले की किसान व बागवान परेशान है। वहीं मई माह में भारी बारिश व ओलावृष्टि ने कहर मचा दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जल्द मुआवजा दिया जाए,ताकि किसान व बागवान अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App