कोरोना टेस्ट करवाने से डर रहे लोग

By: May 14th, 2021 12:12 am

गगरेट में लगातार बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट
उपमंडल गगरेट में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कई गांव तो कोरोना हाट स्पाट के रूप में विकसित होने लगे हैं बावजूद इसके इन गांवों के लोग स्वयं आगे आकर कोरोना टेस्ट करवाने से घबरा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उन गांवों में ही टीमें भेज कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना पाजिटिव मरीजों की तत्काल पहचान कर उनका उपचार शुरू किया जा सके। उपमंडल गगरेट में ही मौजूदा समय में 662 कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं तो 44 मरीजों को कोराना निगल चुका है।

उपमंडल गगरेट के मवा कहोलां गांव में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढऩे के बाद एक बार फिर से इस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढऩे लगी है। इस गांव में अब तक 77 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। वहीं, नंगल जरियालां गांव में भी अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं इसके साथ सटे अंबोआ गांव में पंद्रह मरीज सामने आ चुके हैं तो हाल ही में एक महिला को कोरोना निगल चुका है। इसके साथ ही कुनेरन गांव व गगरेट में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस प्रकार कुछ गांवों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में प्रशासन इस पर भी मंथन कर रहा है कि अगर लगातार यहां मामले बढ़ते रहे तो पूरे के पूरे गांव को ही सील न करना पड़े, लेकिन इसी बीच यह विकल्प भी निकाला गया है कि इन गांवों में जाकर ही कोरोना टेस्ट किए जाएं ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तत्काल पहचान की जा सके। खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके वर्मा ने लोगों से अपील की है कि सिमटम दिखने पर खुद की कोरोना टेस्ट करवा लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App