बैरंग लौटाए दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोग

By: May 16th, 2021 12:20 am

डाडासिबा अस्पताल में परेशान हुई जनता; सरकार के खिलाफ गुस्सा, लोग बोले, पहले ही बता देते

निजी संवाददाता- डाडासीबा
सिवल अस्पताल डाडासीबा मे शनिवार को उस बक्त खलबली मच गई जब दूसरी डोज कोरोना वैक्सीनेशन लगाने आए लोगो को अचानक यह कह कर वापिस घर भेज दिया कि अब आपको आज 42 दिन बाद नहीं बल्कि 84 दिन के पश्चात दूसरी वैक्सीन लगेेेगी। जी हां ऐसी परेशानी न केबल डाडासीबा मे ही पेश आई बल्कि शनिवार को गरली आदि कई इलाकों मे टीकाकरण सेंटरों में आए सैकड़ों लोगों को अचानक सरकार के बदलते नियमो का खमियाजा भुगतना पड़ा।

दूरदराज इलाको से किराए की गाडिय़ों मे सबार होकर आए खासकर बुजुर्ग जो सरकार के इस उदासीन रबैये से परेशान होकर गुस्से से लाल पीले हो गए। वहीं, सरकार को खूब खरी खोटी सुना डाली कि सरकार के पास वैक्सीन डोज की अचानक आई कमी के कारण सरकार ने पहले इसके लिए 28 दिन फिर 42 दिन और अब अचानक 84 दिन कर दिए। वहीं, गुस्साएं बुजुर्गों का अरोप था कि अगर सरकार व प्रदेश स्वास्थ्य बिभाग ने उक्त दुसरी डोज कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 84 दिन का ही समय निर्धारित करना था तो इस बारे दो या तीन दिन पहले सूचित करना चाहिए था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App