भारत में सामुदायिक वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी पेप्सिको

By: May 4th, 2021 12:05 am

लखनऊ — पेप्सीको फाउंडेशन ने कोविड-19 से लड़ाई में केंद्र सरकार के प्रयासों में सहयोग करने के लिए सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड इकॉलॉजिकल डेवलपमेंट सोसायटी (सीड्स) के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत, सीड्स लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाएगा एवं ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बेड्स व मेडिकल सुविधाओं के साथ कोविड केयर सेंटर स्थापित करेगा।

इसके अलावा विभिन्न सरकारी अस्पतालों में वितरित किए जाने के लिए केंद्र सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे। सामुदायिक राहत कार्यक्रम पाँच राज्यों, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना पर केंद्रित रहते हुए पूरे देश में चलाया जाएगा। अभियान के तहत विशाल जनसंख्या के बीच वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न राज्यों में विस्तृत जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

ये सत्र सीड्स जैसी एनजीओ के साथ साझेदारी में स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ आयोजित होंगे। कार्यक्रम के पहले चरण में एक लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक स्थानीय हैल्थकेयर सिस्टम द्वारा समुदायों को दी जाएंगी। साथ ही, तीन माह के लिए प्रमुख राज्यों में पांच कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

हर सेंटर में बेड्स तथा सभी प्रमुख मेडिकल सुविधाएं, जैसे आपात उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल उपकरण, खाने का प्रावधान आदि होंगे। इसके अलावा 100 से ज्यादा अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी खरीदे जा रहे हैं, जो जमीनी जरूरत में सहयोग करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों को दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App