खुद आगे आकर करवाएं कोरोना टेस्ट

By: May 19th, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष फोकस किया जा रहा है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क के लोगों स्वयं भी आगे आकर अपनी सैंपलिंग करवाने का आग्रह किया जा रहा है। मंगलवार को चौगान के कला केंद्र स्थित टेस्टिंग सेंटर में सैंपलिंग के लिए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के बीच लोगों ने नाम पते दर्ज करवाने के बाद अपनी सैंपलिंग करवाई।

उधर, सीएमओ चंबा डा. कपिल शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट में शामिल होने की सूरत में अपनी सैंपलिंग जरूर करवाएं, जिससे इस महामारी की चेन को बढऩे से रोका जा सके। बहरहाल, मंगलवार को कोरोना पाजिटिव के प्राइमरी कांटेक्ट के लोगों कला केंद्र टेस्टिंग सेंटर पर पहुंचकर अपनी सैंपलिंग करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App