पुलिस ने जबरन बंद करवाईं दुकानें

By: May 16th, 2021 12:22 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
शहर में शनिवार को वीकेंड कोरोना कफ्र्यू के दौरान खुली किरयाना और कान्फेक्शनरी की दुकानों को पुलिस ने बंद करवा दिया। पुलिस ने दुकानदारों को बताया कि शनिवार व रविवार को केवल दवाई, सब्जी और दूध की दुकानें खोलने की इजाजत है। पुलिस टीम के निर्देशों के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानदारी समेत दुकानें बंद कर घर वापसी की राह पकड़ ली। शनिवार को शहर में लोगों की चहलकदमी भी नाममात्र की देखने को मिली। शहर में इक्का-दुक्का लोग ही रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजार पहुंचे। शहर में पुलिस की टीम गश्त कर लोगों से बाजार आने को लेकर पूछताछ करती भी दिखी।

पुलिस ने लोगों को जागरुक करते हो कहा कि बेवजह घरों से बाहर न निकले और संभव हो, तो परिवार का एक सदस्य ही खरीददारी के लिए बाजार आए। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही सरकार व प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की है। इसलिए लोग भी इन नियमों की पालना कर खुद व परिवार को सुरक्षित रखें। शनिवार को दोपहर बारह बजे बाद शहर के बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा देखने को मिला। बताते चलें कि कोरोना कफ्र्यू के चलते तीन घंटे ही रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की दुकानें खुल रही है। शनिवार व रविवार को केवल दोपहर दो बजे तक सब्जी व दूध की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। मेडिकल स्टोर को इस बंदिश से बाहर रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App