हिंसा के विरोध में धरना

By: May 7th, 2021 12:18 am

हरोली में भाजपा ने तहसीलदार के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में हरोली भाजपा द्वारा हिमाचल प्रदेश उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हरोली में विरोध-प्रदर्शन किया गया तथा एसडीएम की अनुपस्थिति के चलते नायब तहसीलदार हरोली के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को तत्काल रोकने की मांग की गई। इस प्रदर्शन में उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, महासचिव नरेंद्र राणा, जिप सदस्य ओंकार सिंह, कमल सैणी, किसान मोर्चा से सतीश ठाकुर, हिम कैप्स संस्थान के चेयरमैन देसराज राणा, बीडीसी चेयरमैन रजनी उपाध्यक्ष सतीश राणा, महासचिव नरेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे। प्रो. राम कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है उनके घरों दुकानों व दफ्तरों में तोडफ़ोड़ आगजनी व मारपीट की जा रही है और तो और महिलाओं को भी नही बक्शा जा रहा । उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किए जा रहे है कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह हो रही हिंसा की जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश दे अगर हो सके तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करवाए ताकि सत्ता में चूर टीएमसी से बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं को बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App