इग्नू में जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन

By: May 13th, 2021 12:04 am

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय ने दी यूजी-पीजी छात्रों को राहत
15 जून तक ऑनलाइन करवा सकते हैं पंजीकरण

सिटी रिपोर्टर— शिमला
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू में शैक्षणिक सत्र जुलाई, 2021 के लिए बैचलर/मास्टर डिग्री में द्वितीय/तृतीय वर्ष तथा सेमेस्टर पद्धति कार्यक्रमों के अंतर्गत अगले सेमेस्टर में पुन: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया जुलाई, 2020 तथा जनवरी, 2021 में पंजीकृत सभी बैचलर/मास्टर डिग्री के छात्र अगले वर्ष/सेमेस्टर के लिए इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 15 जून तक करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र से या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क कर सकते हैं।

शिक्षार्थी इग्नू के वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण पोर्टल तक आसानी से पहुंच सकते हैं। एक बार पंजीकरण कर लेने के पश्चात लॉगिन करने पर उन्हें पात्रता होने पर पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा करने का विकल्प मिलेगा। नए पोर्टल पर शिक्षार्थी अपने उपयोग के लिए एक डैशबोर्ड बना सकते हैं। भविष्य में इस पोर्टल पर इग्नू में अध्ययनरत शिक्षार्थी अन्य सेवाओं का लाभ यथा पता में परिवर्तन, अध्ययन केंद्र, पाठ्यक्रम, क्षेत्रीय केंद्र आदि में सुधार अथवा परिवर्तन एवं परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक शिक्षार्थियों का अपना यूजर एकाउंट होना आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App