कारगिल में पाकिस्तान के दांत खट्टे करने वाले इस जांबाज हिमाचली योद्धा की जरा याद करो कुर्बानी

By: May 24th, 2021 3:00 pm

पालमपुर — देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर भूमि पालमपुर के जांबाज योद्धा और अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया की 51वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सुधीर बलिया का जन्म 24 मई 1971 को हुआ था। पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों ने पालमपुर में स्थापित सुधीर वालिया की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सुधीर वालिया के पिता सूबेदार रुलिया राम तथा बहन आशा वालिया विशेष रूप से उपस्थित रही।

बता दें कि मेजर सुधीर वालिया ने कारगिल के युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए। वह कारगिल युद्ध में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 29 अगस्त 1999 को शहीद हो गए। उन्होंने नौ आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया था। सुधीर वालिया ने कमीशन पास कर 1988 में तीन जाट रेजीमेंट में नियुक्ति पाई थी।

उसके उपरांत वह पूर्व जनरल वीपी मलिक के अंगरक्षक भी रहे। अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में मेजर सुधीर वालिया ने अद्भुत वीरता का परिचय देते हुए 15 मेडल हासिल किए थे। श्रीलंका में उन्हें शांति दूत के रूप में पुकारा जाता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App